कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद में रंगोत्सव के दिन बुधवार को भाजपा संगठन द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया उक्त कार्यक्रम में कोलारस विधानसभा सहित जिले के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया जिसमें से कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा से टिकिट मांगने वालों की लम्बी लाईन है जिसमें वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व विधायक एवं संगठन से जुड़े अनेक कार्यकर्ता भाजपा से टिकिट के लिये दावेदारी जनता के बीच पहुंचकर सर्वे में अपना नाम शामिल कराने की कोशिशों में जुटे हुये है।
रन्नौद में बुधवार को भाजपा के द्वारा होली मिलन के कार्यक्रम में रन्नौद सहित विधानसभा क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुये कार्यक्रम का उद्देश्य होली मिलन के नाम पर कार्यकर्ताओं को एक जुट करना तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिये तैयारियां प्रारम्भ करना उक्त कार्यक्रम में अनेक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे किन्तु टिकिट के दावेदारों से लेकर कई भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के आमंत्रण के बाद भी कार्यक्रम में न पहुंचना भाजपा की एकजुटता में कहीं न कहीं शंका पैदा आवश्य करता है।
रन्नौद में होली मिलन के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में जहां भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये वहीं कई के ना आने से आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा में दरार की गवाही उक्त कार्यक्रम से सिद्ध होती है क्योंकि कार्यक्रम में आमंत्रण के बाद भी भाजपा के अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नहीं पहुंचे इसी बीच भाजपा से टिकिट की उम्मीद लगाये बैठे पूर्व विधायक महेन्द्र यादव एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया अलग अलग गुटों से तालुक रखने के बाद भी एक दूसरे से उक्त कार्यक्रम में मिलते हुये दिखाई दिये किन्तु बैनरों, पोस्टरों में कहीं केन्द्रीय मंत्री, कहीं मुख्यमंत्री, कहीं प्रदेश अध्यक्ष तो कहीं सांसद से लेकर विधायक के फोटो न लगाना भाजपा की गुटवाजी को सिद्ध करता है।
0 comments:
Post a Comment