शिवपुरी - मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अधिकतर शासकीय भुगतानों को आॅनलाईन प्रक्रिया से जोड़ा गया है। जिससे भ्रष्टाचार न हो सके। बदरवास विकास खण्ड के 120 से अधिक सरकारी स्कूलों में 50 लाख से अधिक की कंटनजेंसी राशि की आॅनलाईन प्रक्रिया में सेंध लगाकर बच्चों के हक को डकार लिया गया। तथा शिवपुरी जिले में हुये कंटनजेंसी घोटाले में साइवर सेल द्वारा जाॅच किए जाने एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग सहित शिवपुरी जिले में लंबित अध्यापकों शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शिवपुरी प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री महोदय को शिक्षक अध्यापक संयुक्त मोर्चा ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग करेगा। एवं उनकी प्रदेश स्तरीय समस्याओं को समय समय पर निराकरण करने पर आभार प्रकट करते हुए आत्मीय अभिनंदन करेगा।
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए साल भर के हिसाब से कंटनजेंसी राशि जारी की गई थी। लेकिन बदरवास बिकास खण्ड के 120 से अधिक सरकारी स्कूलों में जारी 50 लाख से अधिक की राशि का आॅनलाईन फर्जी तरीके से खुर्द बुर्द कर घोटाला कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में शिक्षकों द्वारा सामग्री क्रय कर फर्मों को आॅनलाईन भुगतान करना था। शिक्षकों को जारी होने बाले पासवर्ड बीआरसीसी द्वारा बनाकर शिक्षकों को दिए जाने थे। लेकिन शिक्षकों को बिना बताए उनसे बीआरसीसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा ओटीपी लेकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया। प्रदेश स्तर से एक शिक्षकीय शालाओं में भुगतान की रोक थी। लेकिन बदरवास में एक शिक्षकीय शालाओं में पूर्व में ही फर्जी तरीके से भुगतान कर दिया गया। जब्कि भुगतान के आदेश 07 मार्च को प्रदेश स्तर से जारी किये गये हैं। जव शिक्षकों को इस फर्जी भुगतान की जानकारी लगी तव कही उन्होने शिवपुरी डीपीसी अशोक त्रिपाठी को आवेदन एवं आॅडियो क्लिप उपलब्ध कराई जिस पर डीपीसी स्तर से चार सदस्यी दल जाॅच के लिए बनाया गया। जाॅच दल द्वारा विभाग को जाॅच सौंप दिए जाने के बाद भी कार्यवाही आज दिनांक तक नही हो पाई है।
जिलास्तर पर अध्यापकों शिक्षकों की लंबित पड़ी समस्याओं में एरियर के भुगतान, सर्विस बुकों का सत्यापन, हड़ताल अवधि का वेतन, सातवे वेतनमान एरियर का भुगतान सहित नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, पेंशन सहित अन्य मांगों को अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा शिवपुरी प्रवास पर आ रहे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को शिक्षकों की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। तथा शिवपुरी पधारने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का संयुक्त मोर्चा द्वारा आत्मीय स्वागत कर अभिनंदन किया जाएगा। संयुक्त मोर्चा द्वारा शिक्षकों से सहयोग की अपील की है।
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा शिवपुरी
0 comments:
Post a Comment