कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघारपुर में विगत दिनों 10 मार्च को चोरो ने विधालय को अपना निशाना बनाया शासकीय विधालय का ताला तोड़ चोरी की बार्दात के अंजाम दिया जिस पर विधालय में पदस्त शिक्षक आक्रोषित है साथ ही शिक्षकों द्वारा उक्त अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिये थाना तेंदुआ में आवेदन दिया गया जिस पर तेंदुआ थाना पुलिस द्वारा मामले संज्ञान में लेते हुये मामले की जांच की जा रही है।
शासकीय मा.विधालय सिंघारपुर से दिनांक 10.03.2023 की रात्रि को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा शाला का गेट तोड़कर शाला में रखी दो कुर्सी, एक टेबिल तथा शाला परिसर के टैन्डपम्प के चार पाइप और शासन की योजना अन्तर्गत एक शाला में विद्युत व्यवस्था तथा बच्चों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग द्वारा हेन्डपम्प में मोटर कनेक्शन रेल लगाने के लिए 640 फिट केबल, जिसका बाजार मूल्य लगभग 640.30 =19200/रू. था उसे विधालय की सिड़की तोड़कर ले जाया गया इससे पूर्व भी विधानसभा उप-चुनाव में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा मतदान केन्द्र पर लिखि गई सामान्य जानकारी और मतदान केन्द्र की विद्युत व्यवस्था की क्षति पहुँचाई गई थी।
विधालय के शिक्षिकों द्वारा उक्त कृत्य करने वाले तथा शासकीय सम्पत्ति की क्षति पहुँचाने वाले अज्ञात लोगों चोरी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment