कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डहरवारा की बेटी ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को शिवपुरी कार्यालय पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध में युवक के खिलाफ आवेदन दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम डहरवारा की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक चंदेल को दिये आवेदन में बताया है कि 1 सितम्बर 2011 को उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसके 3 वर्ष बाद उसे शोवरन सिंह यादव पुत्र लोहरे राम यादव निवासी ग्राम पनिहारी मिला जिसके बाद दोनो में बातचीत होने गली युवक ने कहा कि उसकी पत्नि की भी मृत्यु हो चुकी है और वह भी जाटव समाज से विलोंग करता है साथ ही उसके एक बहन तथा एक भाई है युवक ने कहा कि वह महिला के साथ विवाह करना चाहता है और उसे हमेशा खुश रखेगा जिसके बाद महिला का कहना है कि वह उसके झांसे में आ गई और उसके साथ विवाह के संबंध में बध कर कोर्ट में लिखा पढ़ी कर ली उसके बाद महिला को पता चला की युवक ने उसे धोखा दे दिया है उसके पूर्व से ही विवाह हो चुका है उसकी पत्नि तथा बच्चे है साथ उसके परिवार में अन्य सदस्य भी है महिला के साथ वह किराऐ के मकान में निवास कर रहा था इस संबंध में महिला ने युवक से बात करी तो युवक उसे बंधक बनाकर रखने लगा और उसके साथ मारपीट करने साथ साथ अन्य पुरूषों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बनाने लगा मना करने पर युवक ने महिला सहित उसके मासूम बच्चे के साथ मारपीट की मौका पाकर महिला युवक के चंगुल से झूटकर भाग आई और न्याय मांगने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय के यहा आवेदन दिया है।
0 comments:
Post a Comment