शिवपुरी - शिवपुरी जिले में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे मुख्यमंत्री चौहान शिवपुरी में 1ः40 बजे शिवपुरी आएंगे साथ ही उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं आदि के साथ 10 मार्च यानी शुक्रवार इन मायनों में ऐतिहासिक दिन होगा कि माधव नेशनल पार्क में तीन बाघ छोड़े जाएंगे. बाघों का बाड़ा तैयार हो चुका है. इस मौके पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नगर में रोड-शो करने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिवपुरी आएंगे. यहां सीएम शिवराज के रोड शो के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट में बदलाव किए हैं. कई रास्तों को बंद किया जाएगा, जिसके चलते शहरवासियों के लिए कई जगह यातायात बाधित रहेगा. खास तौर से स्टूडेंट को परेशानी होना तय है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम के आगमन को लेकर रूट मैप तैयार हो चुका है. चूंकि 10 मार्च को 12वीं कक्षा का बायोलॉजी का पेपर भी है, जिसके चलते स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ सकती है. जिस रूट पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं दी है, उस रूट पर कई विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र भी पड़ेंगे. लेकिन इस पर अभी तक प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जाहिर है कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री चौहान का कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर हवाई पट्टी पर उतरेगा. यहां से वह कार से मुक्तिधाम वाले रास्ते होते हुए बाजाघर, दो बत्ती पहुचेंगे. दो बत्ती चैराहे से सीएम का रोड शो शुरू होगा जो विष्णु मंदिर, पुराना बस स्टैंड, माधव चैक, कोर्ट रोड, अस्पताल चैराहा के बाद नगरपालिका के सामने से पोलो ग्राउंड पर सभास्थल पर जाकर समाप्त होगा. इस पूरे रूट को सुबह से भी आम जनता सहित वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. शहर वासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होगे उक्त कार्यक्रम में शामिल -
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 मार्च को शिवपुरी आएंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च को ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे माधव नेशनल पार्क में टाईगर छोड़ेगे और बाघ मित्रों से चर्चा करेंगे इसके उपरांत दोपहर 2.25 पर एयरस्ट्रिप उसके बाद दो बत्ती चैराहा के बाद दोपहर 2.35 बजे से पोलोग्राउण्ड शिवपुरी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव -
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव एक दिवसीय प्रवास के दौरान 10 मार्च को शिवपुरी आएगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यमंत्री यादव 10 मार्च को दोपहर 1 बजे माधव नेशनल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह -
वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह एक दिवसीय प्रवास के दौरान 10 मार्च को शिवपुरी आएगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ.शाह 10 मार्च को दोपहर 11.30 बजे सेलिंग क्लब रेस्ट हाउस माधव नेशनल पार्क जाएगें। दोपहर 1.40 बजे टाईगर रिलीज कार्यक्रम- माधव नेशनल पार्क में शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2.35 बजे दो बत्ती चैराहा शिवपुरी एवं पोलोग्राउंड स्थित जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5.30 बजे शिवपुरी से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया -
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 10 मार्च को शिवपुरी में आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च को दोपहर 12 बजे माधव नेशनल पार्क पहुंचेगे। दोपहर 2.10 बजे केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.25 बजे शिवपुरी हवाई पट्टी जाएगें। दोपहर 2.35 बजे दो बत्ती चैराहे तथा स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5.05 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 comments:
Post a Comment