Narvar - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चन्देल के आदेश अनुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया व एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के द्वारा होली के त्यौहार के दौरान सघन चैकिंग कर गुण्डे बदमाशो पर नियत्रण रखने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन मे दिनांक 07.03.23 को होली के दिन भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना मिली की लोडीमाता मंदिर तिराह के पास एक व्यक्ति अबैध हथियार लिये किसी बारदात की नियत से मोटर साईकिल लिये बैठा है ।
सूचना की तस्दीक एव कार्यवाही हेतु तुरन्त उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा एवं फोर्स को लेकर मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचे तो लोडीमाता मंदिर के पास तिराहे पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर बैठा मिला जिसे उपनिरीक्षक अजय मिश्रा व फोर्स द्वारा चैक किया गया तो उस व्यक्ति के पास 315 बोर का कट्टा व जिन्दा राऊड मिला जिसे जप्त कर पुछताछ की गयी तो उसने कट्टा कस्बा मोहल्ला के अपने दोस्त से डेढ महिने पहले खरीदना बताया आऱोपी के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को तलास कर पुछताछ की गयी तो उसने कट्टा व राऊड बेचना स्वीकार किया तथा शेष बचे 315 बोर के राऊड भी अपने घर से जप्त कराये आऱोपी गणो का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना नरवर में मारपीट एवं सम्पत्ति संबंधी अपराध पूर्व से भी दर्ज है।
0 comments:
Post a Comment