भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले का नतीजा भी सामने नहीं आया और टीम इंडिया को खुशखबरी मिल गई। हालांकि, यह टेस्ट कुछ देर बाद ड्रॉ हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। अब कई फैंस के मन में सवाल ये उठ रहे हैं कि अहमदाबाद टेस्ट में नतीजे के बगैर भारत फाइनल में कैसे पहुंच गया? टीम इंडिया के लिए समीकरण क्या थे?
दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने के करीब थी। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर ली। यहां से समीकरण में बदलाव आ गया।
इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारत के लिए क्या थे समीकरण?
इंदौर टेस्ट के बाद क्या थी अंक तालिका की स्थिति?
इंदौर में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के अंक तालिका में 68.52 प्रतिशत अंक हो गए थे। हार के बाद टीम इंडिया के 60.29 प्रतिशत अंक थे।
न्यूजीलैंड ने कैसे की टीम इंडिया की मदद?
एक तरफ भारत और ऑस्टेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला ही जा रहा था तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया। उसने भारत के समीकरण को आसान बना दिया। श्रीलंका के हारते ही टीम इंडिया का रास्ता साफ हो गया। समीकरण के मुताबिक, लंकाई टीम एक टेस्ट हारने के साथ ही दौड़ से बाहर हो गई। ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट में भारत हारे या ड्रॉ हो जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
क्या श्रीलंका की अगली जीत से कोई असर होगा?
नहीं, अगले टेस्ट में श्रीलंका की जीत से समीकरण में कोई असर नहीं होगा। क्राइस्टचर्च में हार के बाद अगर श्रीलंका अगला टेस्ट जीत भी जाता है तो उसके 52.78 फीसदी अंक ही होंगे। यह भारत के 56.94 फीसदी अंक से कम ही होगा, भले ही भारत अहमदाबाद टेस्ट हार जाए। यदि टीम इंडिया टेस्ट को ड्रॉ कराती है तो उसके 58.80 फीसदी अंक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में क्वालीफाई कर चुका है। अगर वह वह हार भी जाता है तो 64.91 फीसदी अंक के साथ फाइनल में रहेगा।
मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया का कैसा है प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हराया है। वहीं, उसने पाकिस्तान में जाकर जीत हासिल की है। श्रीलंका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही था। भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-2 से हार मिली। वह टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा अवधि में सिर्फ एक सीरीज हारा।
भारत की बात करें तो उसने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, उसने बांग्लादेश में जाकर जीत हासिल की थी। इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ रही था और दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को 1-2 से हार मिली थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के कितने टेस्ट बाकी?
मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अहमदाबाद टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का कोई मैच बाकी नहीं है।
कब खेला जाएगा फाइनल मैच?
भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगा। पिछली बार 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने फाइनल में हराया था। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है। दोनों टीमें इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में सात से 11 जून तक फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी।
0 comments:
Post a Comment