उप मुख्यमंत्री कार्यालय एवं ए.डी.एम. से वार्ता
झांसी - कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने उत्तर प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी की व्यस्तता बस उनके सहयोगी तथा झांसी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से दूरभाष पर वार्ता की।
वार्ता में मांग के साथ अवगत कराया कि 4 मई को विभिन्न जाति समुदाय वर्गों में पूर्व समय से विवाह समारोह आदि भी सुनिश्चित है, जिसके लिए परिजन कई माह पहले विवाह स्थल एवं आवश्यक सेवाओं की राशि देकर बुकिंग करा चुके हैं, इसी तिथि पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा भी की गई है, निकाय चुनाव सभी जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो प्रशासन ने इसके लिए सभी *स्थानीय निवासी गणों को धारा 144 का अनुपालन करने के निर्देशित किया है।* जबकि विवाह स्थल पर माता पिता के साथ मित्र आदि अनेकों परिजन एकत्रित होंगे *जिसके परिणाम स्वरूप धारा 144 का अनुपालन करना संभव नहीं।
अतः खुशनुमा माहौल पुलिस प्रशासन की कानूनी कार्रवाई से गमगीन अथवा प्रभावित ना हो,मरीज, यात्रीगण एवं साधारण वर्ग के लिए भी यातायात वाहन व्यवस्था संचालित रहे , प्रशासन से उक्त स्थिति को स्पष्ट करने हेतु मांग, जिस पर उक्त माननीय गणों ने विषय पर आपसी आपसी सामंजस स्थापित कर अग्रिम सहयोग का आश्वासन दिया जिस पर संस्था के अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment