प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 474 हितग्राहियों के खाते में पहुंचेंगे 4 करोड़ 74 लाख की राशि
कोलारस - नगर परिषद कोलारस प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितलाभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से 4 करोड़ 74 लाख राशि प्रथम किस्त हितग्राहियों के खाते में डाली गई और 16 हितग्राहियों की द्वितीय किस्त 16 लाख एवं 92 हितग्राहियों की तृतीय किस्त की राशि 46 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डाली गई।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कहा कि करीब 3 वर्षों पहले मेरे कार्यकाल में 800 कुटीर की एक डीपीआर तैयार करके सर्वे के लिए भेजी गई थी जिसमें 574 हितग्राहियों की सूची कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित की गई जिसकी राशि नगर परिषद कोलारस द्वारा 474 हितग्राहियों के खाते में 1-1लाख की प्रथम किश्त के माध्यम से 4 करोड़ 74 लाख की राशि उनके खातों में डाली गईं और शेष हितग्राहियों की खातों में राशि तीन दिवस के अंदर राशि पहुंचाने कार्य नगर परिषद द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सोंटू शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा ,गोपाल कृष्ण वैश्य, विक्की राजोरिया, भानु प्रताप जाट, सुरेश राठौर, राजू भार्गव ,ब्रजकिशोर शिवहरे ,राहुल जैन, संतोष तिवारी ,मंडल महामंत्री राम सडैया, होतम जाटव गोलू गौड, संदीप चंदेल दीपक लोधी, आनंद ओझा, प्रदीप त्यागी सीएमओ संजय श्रीवास्तव, उपयंत्री हर्षित गुप्ता, विष्णु कुमार भदकारिया, शिवराज सिंह दांगी, सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों गण एवं सैकड़ों की संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment