शिवपुरी - सेन समाज आराध्या संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती सोमवार को नारायणी माता मंदिर पर सेन समाज द्वारा बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई । इस दौरान समाज बंधुओं ने संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें समाजबंधुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुंदरकाण्ड पाठ के बाद महाआरती की गई। इस दौरान सेन समाज समिति के धनीराम सेन, सुरेश सेन, मातादीन सेन, सेन समाज जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद सेन, युवा जिलाध्यक्ष ललित श्रीवास, नवनीत सेन, दिलीप सेन ढिल्लन, राजेश सेन, नरेंद्र सेन नौहरी, राकेश सेन, मयंक सेन मोंटी, अखिलेश सेन, दिलीप सेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबुद्ध एवं वरिष्ठजनों, माता बहिनों सहित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर समाज सुधार के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में महिलाओं की बराबर की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया गया।
सेन समाज मीडिया प्रभारी रिंकू सैन ने बताया कि सेन समाज शिवपुरी द्वारा आराध्य संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज कि जयंती नारायणी माता मंदिर नाई कि बगिया में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास, नेता प्रतिपक्ष पार्षद शशि शर्मा, पार्षद विजय शर्मा, पार्षद मोनिका मौजूद रहे। इस अवसर पर सेन समाज के नवनिर्वाचित पार्षद ललित श्रीवास वार्ड 2 और वेदांश सविता वार्ड 38 को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने कहा समाज के लोगों को संत श्री शिरोमणि सेन महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में सेन समाज जिला अध्यक्ष ब्रम्हानंद सेन, पूर्व अध्यक्ष धनीराम सैन उर्फ धन्नू मामा, युवा अध्यक्ष ललित श्रीवास, सीताराम सैन बेंहटा वाले, सुरेश मड़ीखेड़ा वाले, राजू, गोलू सेन टेशन वाले, राजेश सेन शिक्षक, मयंक सेन मोंटी, जगदीश प्रसाद श्रीवास, महेंद्र सेन, मातादीन मास्टर, शिवदयाल, वेदांश सविता, अशोक, लालचंद, सुशील लुधावली वाले, गिर्राज धौदा, संतोष, महेन्द्र, गोविन्द सहारा वाले, राकेश ठर्रा, नितिन परिच्छा वाले, संजू, प्रेम, नीरज एवरग्रीन, सत्य प्रकाश सैन, सोनू सैन राधारमण मंदिर वाले, सुनील सैन हाऊसिंग बोर्ड, राजकुमार सैन, रामकुमार, सोनू, संतोष, नरेन्द्र, निक्की, निखिल, स्नेह, करन, हिमांशु, तरूण सहित समस्त सैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment