देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाने में चार्ज संभालते नए थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा की बड़ी कार्यवाही आते ही कि है आईपीएल सट्टे का बड़ा कारोबार गिरप्त में लिया 2 आरोपी भी गिरफ्तार किए। बदरवास में बड़ा हब बन चुका था आई पी एल में आज बड़ी कार्यवाही की गई। बदरवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना नितिन गुप्ता उर्फ निक्की, सौरभ यादव निवासी बारई बदरवास का दुकान पर बैठकर लोगों को अपने मोबाइल में आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने के लिए अपनी आईडी बनाकर अपने मोबाइलों पर आज होने वाले मैच पर हार जीत का दाव लगा रहे थे सूचना पर दबिश दी गई आरोपी निक्की और अपने साथी आरोपी सौरव यादव निवासी बारई अपने मोबाइल चलाते पकड़ा तो नितिन गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के ₹142000 नगद तीन एंड्राइड मोबाइल मिले एवं सौरव यादव से ₹30000 नगद एक एंड्राइड मोबाइल मिला है दोनों अपनी अपनी आईडीओं से आईपीएल सट्टा खिला रहे थे कुल कीमत 245000 का माल जप्त किया आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई आरोपियो से अन्य एजेंट के संबंध में पूछताछ जारी है इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुरेश शर्मा ,राकेश शिवहरे अमर लाल बंजारा डीएल जौहर सत्येंद्र भदौरिया विक्रम सिंह सुरेंद्र राय रघुवीर सिंह अनूप शर्मा महेश पटेलिया निर्मल आर्य अनूप कुमार दीनू रघुवंशी दीपक शर्मा आदि की आई पी एल पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही बदरवास पुलिस का सराहनीय कदम रहा युवा पीढ़ी में खोप।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
ajaykushwah7465@gmail.com
ReplyDeleteajaykushwah7465@gmail.com
ReplyDelete