कोलारस - कोलारस पुलिस थाने के सामने शुक्रवार को jmfc श्री अनुराग सिंह कुशवाह के द्वारा बिना कागज, बिना ब्राइबिंग लायसेंस, बिना बीमा, बिना हेलमेट के चलाने वाले दो पहिया वाहन के साथ थ्री एवं फॉर बीलर वाहनों के दस्तावेजों की जांच में वाहन के साथ चलने के दौरान मूल दस्तावेज साथ लेकर न चलने पर कोलारस थाने के सामने करीब एक सैकड़ा वाहनो को जपती की कार्यवाही की गई जिनमें दो पहिया वाहनों की संख्या आधा सैकड़ा के करीब है शेष थ्री एवं चार पहिया वाहन बताए गए सभी वाहनों को न्यायालय ने चलानी एवं अन्य कार्यवाही के उपरान्त वाहन स्वामी न्यायालय के आदेश पर वाहन पुलिस से प्राप्त कर सकेंगे ।
इसी क्रम में दो दिन पूर्व तेंदुआ थाने के सामने तथा शुक्रवार को इन्दार थाना क्षेत्र में कार्यवाही की गई कोलारस पुलिस थाने के सामने जपति की कार्यवाही में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा, सब इंस्पेक्टर हरिशंकर शर्मा के अलावा कोलारस पुलिस थाने का स्टाफ चैकिंग के दौरान मौजूद रहा।
0 comments:
Post a Comment