भिंड–रतलाम,बांद्रा एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की गाड़ियों के हों स्टॉपेज
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने बदरवास स्टेशन पर भिंड–रतलाम, एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, उधना बनारस एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज करने और यात्री सुविधाएं बढ़ाने हेतु बदरवास स्टेशन निरीक्षण को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन से आए जोनल सीपीटीएम को आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की मांग की।
रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) आरडी मीणा को बदरवास रेलवे स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों के स्टॉपेज सहित यात्री सुविधाओं में वृद्धि हेतु सौंपे मांगपत्र में कहा है कि बदरवास बड़ा क्षेत्र होकर महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्र है इसलिए क्षेत्रीय हित में विभिन्न गाड़ियों के स्टेशन पर ठहराव एवं सुविधाओं में वृद्धि आवश्यक हैं।
मांगपत्र में ये रखी मांगें -
बदरवास स्टेशन पर कोरोना पूर्व रुक रही भिंड–रतलाम एक्सप्रेस का फिर से स्टॉपेज किया जाए जिससे चार दिन चलने बाली ग्वालियर–रतलाम एक्सप्रेस और बाकी तीन दिन चलने बाली भिंड रतलाम एक्सप्रेस के भ्रम में यात्री न रहें।
उधना–बनारस एक्सप्रेस,बांद्रा एक्सप्रेस,देहरादून एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस,अमृतसर एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर यात्री सुविधार्थ स्टॉपेज किया जाए।
भोपाल इंटरसिटी और इंदौर–चंडीगढ़ एक्सप्रेस को प्रतिदिन किया जाए।
मालवा एक्सप्रेस, इंदौर–बरेली एक्सप्रेस, ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस,सूरत–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को गुना शिवपुरी इटावा होकर चलाया जाए जिससे अतिरिक्त दूरी और समय की बचत हो सके।
गुना ग्वालियर के मध्य दिन में मेमू ट्रेन चलाई जाए।
नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा हेतु स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए।
प्लेटफार्म के टीनशेड की लंबाई बढ़ाने तथा प्लेटफार्म पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए।
स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे यात्रियों की सुरक्षा जो सके।
0 comments:
Post a Comment