एक्सीलेंट स्कूल ऑफ स्टडीज बदरवास का बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास इस वर्ष पहली बार हुई एमपी बोर्ड की कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है इसमें बदरवास नगर के एक्सीलेंट स्कूल ऑफ स्टडीज बदरवास के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है बदरवास नगर का पहला स्कूल जिसका कोई विद्यार्थी फैल नही हुआ।


कक्षा 8 के सर्वोत्तम अँक लाने वाले विद्यार्थी हैं

● अभिषेक धाकड 85.83% ● साक्षी यादव 83.00%

 ● मोनिका धाकड 77.50% ● गोविन्द धाकड 77.00%

● शिवम धाकड 72.17%  ● हिमांशु यादव 71.50%

● अंकेश धाकड 69.50%  ● केशव धाकड 68.67%

 ● अनुराज यादव 65.83%  


एवं कक्षा 5 के सर्वोत्तम अँक लाने वाले विद्यार्थी हैं

● राजकुमार धाकड 79.25% ● खुशी त्यागी 79.00%

 ● रविन्द्र धाकड 78.50%   ● अंकित धाकड 78.00%

 ● संस्कार धाकड 75.00%  ● खुशी धाकड 74.75%

 ● परी चौधरी  73.50%    ● आशीष जाटव 69.75%

● आर्यन चौधरी 67.75%   ● आशी परिहार 66.00% 

● वैभव शर्मा 65.25% 

एक्सीलेंट स्कूल ऑफ स्टडीज बदरवास विद्यालय परिवार

की ओर से सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें एवं बहुत बहुत बधाई दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म