बदरवास - बदरवास महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ पर्यवेक्षक रजनी तोमर के पति अरविंद कुमार सिंह s/o को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की है। डॉ.अरविंद कुमार सिंह मूलतः भिंड जिले की तहसील गोहद से है। इनका शोध कार्य म.प्र. में नेशनल इनोवेशन ऑन क्लाइमेट रेजिलेट एग्रीकल्चर (NICRA) परियोजना पर किया। इनकी मौखिक परीक्षा डॉ.एम .एल .शर्मा कृषि विश्व विद्यालय रायपुर ने ली और बतौर मार्ग दर्शक डॉ यज्ञ देव मिश्रा जी ने किया जो बर्तमान में कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर में कार्यरत है।वर्तमान में डॉ.अरविंद कुमार सिंह ग्लोवल यूनिवर्सिटी राजिस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है ।डॉ. सिंह की इस उपलब्धि में उनका सहयोग उनकी धर्मपत्नी रजनी तोमर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग बदरवास ने और इनकी बहिन प्रियंका REO भिंड का रहा डॉ सिंग अपनी इस उपलव्धि के लिए बधाई के पात्र है।
बदरवास महिला बाल विकास के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एवं सभी मित्रों ने डॉ सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
शुभकामनाएं देने बालों में श्री घनश्याम श्रीवास्तव पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष बदरवास, वाहिद खान बाबू, राजेंद्र सुनहरी बाबू, पर्यवेक्षक श्रीमती अंगूरी उपाध्याय, श्रीमती कमलेश मौर्य, श्रीमती शुर्वता श्रीवास्तव, जितेंद्र ऑपरेटर, रवि खटीक,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
0 comments:
Post a Comment