अशोकनगर की मुंगावली तहसील में पहली बारिश ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है, जिसमें भारतपुरा गांव के ग्रामीणों ने बारिश का पानी घरों में भर जाने की वजह से सड़क पर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे से अधिक ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्राली रखकर सड़क पर बैठे रहे।
इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन नायब तहसीलदार के साथ प्रशासन का अमला पहुंचा। उसके बाद थाना निरीक्षक प्रदिप सोनी के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया। समझाइश जाने के बाद सड़क के दोनों तरफ लगा हुआ जाम खोला गया।भारतपुरा गांव में लगाया था नेशनल हाइवे पर जाम...
मुंगावली चंदेरी नेशनल हाइवे-346, जो कि मुंगावली से चार किलोमीटर दूर भारतपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क के किनारे पुलिया बनी हुई थी। जो कि पानी निकासी न होने के कारण जाम बनी हुई थी, जिनमें से पानी निकासी बंद था। इसके कारण सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया था। धीरे-धीरे पानी बढ़ता गया और आसपास की बस्तियों के घरों में पानी भर गया। लोगों के घरों में रखा सामान भीगने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर जेसीबी बुलाकर जिस स्थान पर पानी रुका हुआ था, उस पुलिया को खुलवाया और रास्ता बनवाया। उसके बाद पानी लोगों के घरों से निकलने लगा। ग्रामीणों के सड़क से हट जाने के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति रही।
पहली बारिश ने अव्यवस्थाओं की खोली पोल...
दरअसल, बताना चाहेंगे कि जिले में गुरुवार की रात से तेज बारिश हुई है। इसी बारिश के कारण शहर के साथ आसपास के ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है। पहली बारिश में ही ग्रामीणों की परेशानी हुई है और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया