भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग

छतरपुर में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई किए जाने के चलते भीम आर्मी ने आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश और देश की BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

यह रैली नगरपालिका और जिला पंचायत के सामने मेला ग्राउंड से शुरू होकर नगरपालिका छत्रसाल चौराहा, जिला अस्पताल, आकाशवाणी तिराहा, आकाशवाणी होते हुए SP आफिस के सामने से कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां तकरीबन 20 मिनट तक कलेक्ट्रेट गेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर को बुलाने और उन्हें ही ज्ञापन देने की मांग करते रहे। कोतवाली टीआई अरविंद दांगी के समझाने पर SDM को ज्ञापन देने को राजी हुए। जहां SDM बलबीर रमन ने आकर उनका ज्ञापन सुना और लिया।

पुलिस ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाने से रोका...
इस दौरान भीम आर्मी के लोग आकाशवाणी तिराहे नेशनल हाइवे पर रैली के तौर पर एकत्रित होकर खड़े हो गए और जाम लगाने का प्रयास किया, जिन्हें सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, सिविल लाइन टीआई कमलेश साहू और ओरछा रोड थाना टीआई अभिषेक चौबे के प्रयासों से जाम लगाने से रोका गया।

बताते चलें, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आज़ाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया था। इसके विरोध में यह आंदोलन किया और ज्ञापन दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म