कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि बिगत काफी समय से मेरे द्वारा कोलारस में फल सब्जी मंडी के लिये नवीन निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा था जिसमें काफी मसक्कत के बाद प्रयास को सफलता प्राप्त हुई है साथ उनके द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस के रमतला में 2.0हे. भूमि फल सब्जी मंडी के लिये आरक्षित कराई गई थी जिसका सर्वे नम्बर 531 है जिसे कलेक्टर शिवपुरी द्वारा कोलारस सब्जी मंडी समिति के नाम नामांतरण/हस्तान्तरण कर दिया गया है।
कोलारस फल सब्जी मंडी की मिली स्वीकृति -
कोलारस विधायक रघुवंशी ने कहा कि आप सभी को जानकारी देते हुए प्रसन्नता है कि कोलारस बाईपास पर 10 बीघा में फल सब्जी मंडी नवीन निर्माण हेतु प्रयास जारी था जिसमें सफलता प्राप्त हुई है। भूमि आरक्षित कराई गई थी जिसे आवंटन हेतु 29 लाख रुपये जमा करने स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मेरा उद्देश्य है कि टमाटर बिक्री के लिए कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर एक उचित स्थान मिले और एक ही स्थान पर छोटे कृषकों को सही दाम मिल सके।