3 जुलाई को कोलारस के मानीपुरा में मनाया जायेगा भव्य रूप में गुरू पूर्णिमा महापर्व - स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज - Kolaras


कोलारस - श्री गुरू पूणिमा महोत्सव का भव्य आयोजन कोलारस के मानीपुरा स्थित आचार्य पीठ रामानुजपुरम् सौरभ गार्डन के सामने वाली गली में स्वामी श्री 1008 श्री केशवाचार्य जी महाराज के आश्रम पर भगवान श्री गोपाल जी महाराज की असीम अनुकम्पा से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री गुरू जी महाराज का पूजन प्रातः 8 बजे से स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महंत के सानिध्य में सम्पन्न होगा जिसमें समस्त भक्तगण एवं शिष्यगण सादर आमंत्रित है।

शुभ मिति आषाढ़ सुदी 14 रविवार, 2 जुलाई को स्थापन पूजन, श्री अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ एवं गुरू जी का अभिषेक ‘सायं-भजन संध्या‘ शुभ मिति आषाढ़ सुदी 15 सोमवार 3 जुलाई को हवन पूर्णाहुति, गुरूजी का पूजन एवं प्रसाद वितरण ‘भण्डारा‘ आयोजित किया जा रहा है।  

दिनांक 03 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

दिनांक 03 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव यह दिन उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों को समर्पित परंपरा है जिन्होंने कर्म योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबुद्ध करने का कार्य किया हो।

अपनी अपनी गुरू परम्परा के य पूजन करे विशेष विधि पढे - 

व्यासपूजा पूर्णिमा (अर्चनविधि) - आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमाको प्रातः स्नानादि नित्य-कर्म करके ब्राह्मणोंसहित 'गुरुपरम्परासिद्ध्यर्थं व्यासपूजां करिष्ये ।' से संकल्प करके श्रीपर्णीवृक्षकी चौकीपर तत्सम धौतवस्त्र फैलाकर उसपर प्रागपर (पूर्वसे पश्चिम) और उदगपर (उत्तरसे दक्षिण) - को गन्धादिसे बारह-बारह रेखा बनाकर व्यास-पीठ निश्चित करे और दसों दिशाओंमें अक्षत छोड़कर दिग्-बन्धन करे। फिर ब्रह्म, ब्रह्मा, परापरशक्ति, व्यास, शुकदेव, गौडपाद, गोविन्दस्वामी और शंकराचार्य रामानुजाचार्य रामानंदाचार्य  निम्बर्काचार्य आदि का नाममन्त्रसे आवाहनादि पूजन करके अपने दीक्षागुरु (तथा पिता, पितामह, भ्राता आदि)-का देवतुल्य पूजन करे। विशेष विस्तृत विधान शंकराचार्यविरचित ‘व्यासपूजाविधि' में देखना चाहिये।


🙏🏻जयश्रीमन्नारायण🙏🏻

पं. नवल किशोर  भार्गव 

मो.नं.9981068449

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म