कोलारस - कोलारस नगर के मानीपुरा निवासी 27 साल के युवक ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जिसके बाद मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा और उक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस के मानीपुरा आंगनबाड़ी के पास रहने वाले वीर सिंह जाटव उम्र करीब 27 साल का शव रविवार की सुबह युवक के भाई ने कमरे में पंखे के कुंदे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा था जिसके बाद कोलारस पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शोप दिया युवक ने सुसाइड किन कारणों से किया इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है पुलिस को युवक के पास सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि युवक वीर सिंह ताश के पत्ते खेलने का शौकीन था वीर सिंह के इसी शौक से परेशान होकर वीर सिंह की पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर मायके चली गई थी वीर सिंह लगातार अपनी बीबी-बच्चों को वापस लाने की जुगत में लगा हुआ था लेकिन वीर सिंह अपने ताश के शौक को भी नहीं छोड़ पा रहा था बीती रात वीर सिंह जाटव अपने कमरे में खाना खाकर सोने चला गया था लेकिन सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
