बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बदरवास में मां भुवनेश्वरी मंदिर में शिवमहापुराण कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार 18 जुलाई से 26 जुलाई तक श्री कृष्ण गोपाल महाराज के श्रीमुख से मधुर संगीतमय शिवमहापुराण की कथा का वाचन किया गया जिससे साक्षात समस्त देवों की उपस्थिति का अनुभव हुआ। जिसने भी इस कथा को सुना है वो इसे भलीभांति समझ सकता है रविवार 27 जुलाई को सुबह 11 बजे पूर्णाहुति के बाद कन्या भोजन के साथ भंडारे का शुभारंभ हुआ। भुवनेश्वरी माता मंदिर गढ़ी प्रांगण में पांडाल के नीचे बदरवास नगर सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के हजारों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन में सभी ने तन, मन, धन से सराहनीय योगदान दिया।
Tags
badarwas