शिवपुरी जिले में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन - Shivpuri

जनपद पंचायत बदरवास मे भर्ती शिविर सोमवार को 

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली, भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत, जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड उदयपुर द्वारा आयोजित यह भर्ती 28 जुलाई को जनपद पंचायत बदरवास के आजीविका भवन में प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इसके पश्चात अन्य स्थानों पर भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें 29 जुलाई को जनपद पंचायत खनियाधाना आजीविका भवन, 30 जुलाई को जनपद पंचायत पिछोर आजीविका भवन, 31 जुलाई को जनपद पंचायत करेरा आजीविका भवन, 1 अगस्‍त को जनपद पंचायत नरवर आजीविका भवन, 4 अगस्‍त को जनपद पंचायत पोहरी आजीविका भवन तथा 5 अगस्‍त को रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उक्त भर्ती शिविरों में वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण है, आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य है, लंबाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा छाती 80 से 85 सेंटीमीटर हो।

अभ्यर्थियों को दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड साथ लाना होगा। चयन उपरांत अभ्‍यर्थी को क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹350/- ऑनलाइन जमा करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष की उम्र तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

नियुक्ति दिल्ली, खजुराहो, सांची, चित्तौड़, भोपाल एम्स, इंदौर, पीथमपुर, दिल्ली एवं गुड़गांव के प्रतिष्ठानों जैसे लाल किला, बैंक, अस्पताल आदि में की जाएगी, जहां उन्हें ₹13,000 से ₹18,000 तक मासिक वेतन के साथ पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, मेडिकल सुविधा, पदोन्नति एवं दो बच्चों की शिक्षा हेतु विशेष सुविधा (आईपीएस स्कूल देहरादून) प्रदान की जाएगी इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9079850906 या वेबसाइट www.ssciindia.com पर संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म