स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में प्रसुति गृह की महिला 5 घण्‍टे करती रही कोलारस अस्‍पताल की 108 एम्‍बुलेंस का इंतजार, जिम्‍मेदारों ने साधा मौन - Kolaras



कोलारस - कोलारस सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में चल रही 108 वाहन के ड्राईवर की मनमानी से वाहन का लाभ लोगों को नही मिल पा रहाँ है बता दे कि ड्राईवर की मनमानी के चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। 

भाजपा नेता ओपी भार्गव ने बताया कि जब भी इसकी अनिमितता की वात वरिष्ठ अधिकारियों को बताते है तो अपना पलड़ा भोपाल से कन्ट्रोल होने की बात बताकर कर्तव्य की इति श्री कर लेते है।

ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है लेकिन जिम्‍मेदार अपनी जिम्‍मेदारी को ध्‍यान में न रखते हुये अपना पलला झाड लेते है आज एक प्रसुति महिला के साथ हुआ  छुट्टी हुई 5 घटे हुऐं 108 एम्बोलेन्स छोड़ने के लिए वुक करने के वाद भी नही आई प्रसुति महिला भगवती केवट wlo वीरेन्द्र केवट मुबारकपुर की है दोपहर 1 बजे से 108 के लिए लगाए दस फोन' मोबाईल नम्बर 913123 6395 से लगाए दस फोन 108 का भोपाल से कन्ट्रोल बताया जाता है भगवती केवट के पति ने सुबह से 1बजे तक 108 ने कितनी डिलेवरी घर छोड़ी जॉच की मांग की है । जव कि सामुदायिक स्वा० केंद्र पर आठ प्रसुति गृह की महिलाओं की छुट्टी की गई । वह सव निजि वाहन कर अपने गॉव गई है कोलारस के 108 गाड़ी का क्षेत्र के प्रसुति गृह कि महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहा है हाल में इसकी शिकायत स्वा० संचिव भोपाल भेजकर व्यावस्था सुधारे जाने की मॉग भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओपी भार्गव ने की है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म