बदरवास के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों ने छात्राओं के सहयोग से रोपे विभिन्न प्रकार के पौधे - Badarwas

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के लिए किया पौधारोपण, छात्राओं ने जाना पौधों का महत्व
बदरवास - पर्यावरण संरक्षण,हरियाली और शाला परिसर को हराभरा करने के उद्देश्य से गत दिवस बदरवास के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों को शिक्षकों और छात्राओं ने लगाया तथा छात्राओं को पौधों की उपयोगिता और महत्व से अवगत कराया गया।
पर्यावरण संरक्षण,परिसर को हराभरा तथा सुंदरता प्रदान करने हेतु बदरवास के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के छायादार, औषधि,फूलदार पौधों का रोपण शिक्षकों ने छात्राओं के सहयोग से किया। छात्राओं को पौधों का महत्व बताते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने कहा कि पेड़ पौधे परहित और परोपकार के सबसे बड़े उदाहरण होकर हमारे लिए प्रकृति के अमूल्य उपहार और अनुपम देन हैं। वे पृथ्वी की सुंदरता के आभूषण और रक्षक हैं।पेड़ पौधे जब तक रहेंगे वो हमें जीवनरक्षक अमूल्य ऑक्सीजन सहित विभिन्न सौगातें सदैव देते रहते हैं।पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सभी का कर्तव्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और इनके संरक्षण का कार्य करें।धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी पेड़ पौधों का बहुत अधिक महत्व है। प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने कहा कि हमारा अस्तित्व बिना पेड़ पौधों के संभव नहीं है इसलिए सभी छात्राएं अपने घरों,खेत खलिहान सहित जहां भी जगह मिले वहां पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा करें। शिक्षक कपिल परिहार ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ होगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।पौधारोपण पुण्य कार्य होकर मानव हित में है पौधारोपण कार्यक्रम में चंद्रभान श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव,बसंती मिंज, उदय सिंह,मिथलेश मीणा, विनीता कुशवाह,शशि गुप्ता,डॉ ममता यादव,राजेश मिश्रा, शैलेंद्र भदौरिया, महेंद्र कुशवाह,कनक कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, दलवीर सिंह, हितेंद्र कुशवाह, शालिनी श्रीवास्तव,नावेद अली,बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म