शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 08 सितम्बर को डाकबंगला उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही.जल मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे 08 सितम्बर को 11 के.व्ही.जल मंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से अपराह्न 3 तक जल मंदिर के आसपास का क्षेत्र, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली इत्यादि आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
shivpuri