कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐजवारा में निवासरत देवेन्द्र अवस्थी की धर्मपत्नि एवं अमन अवस्थी की माताजी श्रीमति पुष्पा अवस्थी जी का स्वर्गवास दिनांक 06.09.2025 को हो गया था जिनका अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम ऐजवारा में किया गया जिनकी अस्थी संचय का कार्यक्रम सोमवार की सुबह करीब 09 बजे ग्राम ऐजवारा घाट पर रखा गया है अस्थी संचय के उपरांत फूल विसर्जन का कार्यक्रम सड़ घाट पर करीब 9ः30 बजे रखा गया है।
श्रीमति शर्मा जी के दुखद निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में - हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा, राहुल शर्मा, विशोक व्यास, प्रदीप शर्मा, अरूण शर्मा, सतीश भार्गव, शिवम भार्गव, भरत भार्गव, राजकुमार भार्गव, शीलकुमार यादव, जयकुमा झा, द्रुव यादव, अदित्य चौवे, दीपक भार्गव, डॉ. राजेश भार्गव, बंटी शर्मा, कल्लू खैमरिया आदि सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।