भाजपा में बगावत की लहर यदि इसी तरह बनी रही तो विधानसभा के चुनावों में मिल सकती है कड़ी टक्कर
शिवपुरी, कोलारस की तरह पिछोर में भी भाजपा नेता दे सकते है सामूहिक इस्तीफे
कोलारस - भाजपा में बगावत खत्म होने का नाम नहीं ले रही शिवपुरी नगर पालिका में 18 सदस्यों के इस्तीफे भले ही स्वीकार न करवाये गये हो किन्तु इस्तीफा देने वाले 18 पार्षदों से लेकर 12 अन्य पार्षद भी नगर परिषद अध्यक्ष हटाने तथा सभी 39 वार्डो में समान बजट बटवारे की मांग पर अभी भी अडे हुये है यदि शिवपुरी नगर पालिका के पार्षदों की इच्छा को नजर अंदाज किया जाता रहा तो इसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा के चुनावों में झेलना पड़ सकता है।
कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बदरवास जनपद पंचायत में अध्यक्ष के खेमा बदलने के बाद से बदरवास जनपद में भाजपा जनपद सदस्यों के बीच दो बड़े गुट निकलकर सामने आ चुके थे जहां एक गुट विधायक समर्थक माना जा रहा था तो दूसरा गुट भाजपा नेता रामवीर यादव का समर्थक माना जा रहा था मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम उस समय सामने आया जब 13 जनपद सदस्यों ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपना इस्तीफा दे दिया 13 जनपद सदस्यों के इस्तीफे देने के दौरान उपाध्यक्ष मोहन सिंह पडेरिया मीडिया के सामने मौजूद रहे किन्तु उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है बदरवास जनपद के 13 जनपद सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार हो अथवा न हो किन्तु बदरवास जनपद से भाजपा में बगावत की बड़ी चेतावनी निकलकर सामने आई है यदि भाजपा ने समय रहते चुनौती को नहीं समझा तो भाजपा के कबूतर उड़ने में समय नहीं लगेगा।
शिवपुरी नगर पालिका एवं बदरवास जनपद में इस्तीफों के बाद जल्द जिला पंचायत में भी इस्तीफे की खबर सुनाई दे सकती है भाजपा नेता एवं व्यापारी यशपाल रावत भी 06 से अधिक जिला पंचायत सदस्यों के इस्तीफे देने की धमकी भाजपा संगठन को दो बार दे चुके है किन्तु दोनो बार उन्हें समझा कर मामले को शांत कर दिया गया किन्तु भाजपा नेता यशपाल रावत सहित 06 से अधिक जिला पंचायत के सदस्य भी इस्तीफा देने का मन बनाये बैठे है एक जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि भाजपा नेता यशपाल रावत की ठेकेदारी एवं व्यापार बीच में आ रहा है नहीं तो अभी तक 09 जिला पंचायत सदस्य इस्तीफा दे चुके होते शिवपुरी नगर पालिका एवं बदरवास जनपद पंचायत के बाद जिला पंचायत के नाराज सदस्यों को भी एनर्जी मिली है और भले ही बदरवास जनपद सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार हो या न हो किन्तु जिला पंचायत के 06 से अधिक सदस्य भी भाजपा से नाराज चल रहे है और वह भी जल्द इस्तीफे तक पहुंच सकते है।
शिवपुरी, कोलारस की तरह पिछोर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा में कड़ी टकराहट देखने को मिल रही है बीते दिनों भाजपा नेता एवं ब्राह्राण समाज के लोगो पर किये गये हमले एवं पिछोर नगर परिषद में दो कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्यवाही इसी का एक बड़ा हिस्सा है पिछोर में ब्राहा्रण, क्षत्रिय एवं अन्य समाजों के साथ लोधी समाज के नेताओं की खीचतान से पिछोर विधानसभा में भी चुनाव से पूर्व बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है ब्राह्राण, क्षत्रिय एवं अन्य समाज के अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सामूहिक रूप से शिवपुरी नगर पालिका एवं बदरवास जनपद की तरह इस्तीफा देने का विचार कर रहे है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत बदरवास में मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया जब 13 जनपद सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा देने के लिये शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उनके द्वारा शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया वहीं सौंपे गए इस्तीफे पर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं सदस्यों ने आरोप लगाया है कि हमारी जनपद पंचायत में भारी भ्रष्टाचार और मनमानी कार्यशैली हावी है जिसके चलते हम जनपद सदस्यों के क्षेत्रों का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है आज रखी गई साधारण सभा की बैठक को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई।
सदस्यों का कहना -
पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों को दोबारा चर्चा में लाना पंचायती राज एक्ट की धारा 45 के प्रावधानों का उल्लंघन है बहुमत सदस्यों की उपस्थिति के बावजूद भी बैठक को स्थगित कर दिया गया जिससे असंतोष और बढ़ गया सदस्यों ने चेतावनी दी कि लगातार इस तरह की कार्यशैली से किसी दिन बड़ी घटना भी घट सकती है।
सामूहिक रूप दिया इस्तीफा -
इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से संगीता पटेलिया, कृष्णभान सिंह यादव, समीक्षा यादव, मेहरबान यादव (पप्पू), रचना शर्मा, जानकी बाई, रामवती आदिवासी, गुड्डी बाई रघुवंशी, प्रेमलता जाटव, नीतू यादव, रीना जाटव, हीरालाल आदिवासी, गुड्डी बाई लोधी सहित कुल 13 सदस्य शामिल हैं।