कोलारस - थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अप.क्र. 130/25 मे अपह्रत नाबालिक बालिका को 24 घंटे के अंदर सुरक्षित दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08.09.25 को फरियादी उम्र 58 साल नि ग्राम खरई थाना तेंदुआ ने थाना तेंदुआ पर अपनी लङकी उम्र 17 साल को कोई बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना तेंदुआ पर अप.क्र. 130/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नाबालिक बालक / बालिकाओं की शीघ्र दस्तयावी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश हेतु टीम बनाकर भेजी गई थाना क्षेत्र एवं आस पास मुखबिर तंत्र मजबूत कर तलाश की गई एवं जानकारी एकत्रित की गई बाद अपहृता को आज दिनांक 09.09.25 को दस्तयाव किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. नीतू सिंह धकाङ, सउनि दिनेश यादव, आर. 1001 पवन जाट, म.आर. 480 मनीषा मुजाल्दे की विशेष भूमिका रही।
