सेवा पखवाड़ा के तहत लुकवासा में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित - Kolaras


कोलारस - पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित सेवा पखवाड़ा 2025 (दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) के अवसर पर ग्राम पंचायत लुकवासा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत लुकवासा के मिडिल स्कूल के सामने स्थित पार्क में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “वृक्ष लगाना है, धरती को हरा-भरा बनाना है – एक पेड़ मां के नाम” के संकल्प को साकार करना रहा इस आयोजन का संचालन वन परिक्षेत्र बदरवास, शासकीय वन मंडल शिवपुरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया बच्चों ने हाथों में पौधे लेकर न केवल धरती को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया। बच्चों की उमंग और उत्साह ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया
वहीं, ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का संकल्प लिया स्थानीय महिलाओं ने भी उत्साह के साथ पौधे लगाकर यह साबित किया कि समाज का हर वर्ग पर्यावरण बचाने में अपनी भूमिका निभा सकता है।

इस अवसर पर शिवपुरी विधायक महेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर बच्चा और हर परिवार यदि कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे तो धरती और पर्यावरण हमेशा सुरक्षित रहेंगे।”

वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और हमें इन्हें परिवार की तरह संवारना चाहिए उप बन मंडल अधिकारी सतेंद्र जी
रेंजर रवि पटेरिया (बदरवास) ने बच्चों व ग्रामीणों को वृक्ष संरक्षण के लिए प्रेरित किया और कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े बदलाव लाते हैं।

इस कार्यक्रम में समस्त वन विभाग का स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा साथ ही, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि “पौधे केवल लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करना भी प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”

इस प्रकार लुकवासा में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम ने छात्रों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म