शिवपुरी - शिवपुरी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा संस्थाओं के माध्यम से कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2025 में नगद राशि एवं वस्तु ऋण दोनों ही रूपों में लाभ प्रदान किया जा रहा है अब तक 6590 किसानों को नगद रूप में 2022.37 लाख रुपये का ऋण तथा 9478 किसानों को यूरिया, डीएपी एवं अन्य खाद के रूप में 1337.25 लाख रुपये का वस्तु ऋण वितरित किया जा चुका है।
रबी सीजन वर्ष 2025-26 हेतु अग्रिम भण्डारण योजना के अंतर्गत संस्थाओं पर कृषकों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है वर्तमान में संस्थाओं पर 681.95 मै.टन डीएपी, 935.335 मै.टन यूरिया, 40.65 मै.टन टीएसपी तथा 136.55 मै.टन एनपीके शेष भण्डारित हैं।
बैंक द्वारा संस्थाओं के माध्यम से निरंतर क्रेडिट अथवा परमिट पर कृषक सदस्यों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन कृषक सदस्यों ने पूर्व में बकाया ऋण जमा कर दिया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नगदी एवं खाद ऋण प्रदान किया जा रहा है साथ ही जिन कृषक सदस्यों द्वारा अभी तक कालातीत ऋण जमा नहीं किया गया है, उनसे अपील की गई है कि वे अपना बकाया शीघ्र जमा कराकर संस्था से रासायनिक खाद (यूरिया, डीएपी) एवं नगदी ऋण प्राप्त करें तथा शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठाएं।
