कलेक्टर चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न - Shivpuri


शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्‍ला, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, भू-अभिलेख संधारण एवं न्यायालयीन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों में देरी न हो और प्रत्येक अधिकारी जवाबदेही के साथ कार्य करें।

उन्होंने राजस्‍व वसूली, स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्री तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने पर बल दिया। साथ ही 50 दिवस से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को मैदानी स्तर पर सक्रिय रहते हुए किसानों एवं नागरिकों के कार्यों को संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने पर जोर दिया। उन्होंने राजस्व वसूली के लक्ष्यों की पूर्ति, आरसीएमएस, भू-अर्जन, ट्राइबल के जाति प्रमाण पत्र, शहरी पीएम आवास, निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण एवं राहत संबंधी विषयों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म