बीटीपी विद्यालय में एचआईवी-एड्स एवं हेपेटाइटिस-बी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Shivpuri

शिवपुरी - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में गत दिवस बीटीपी स्कूल शिवपुरी में एचआईवी-एड्स सघन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. यादव एवं नोडल अधिकारी प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईवी-एड्स के फैलने के कारण, उसके बचाव के उपाय तथा हेपेटाइटिस-बी की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डॉ. बी.एल. यादव ने विद्यार्थियों को एचआईवी अध्यादेश 2017 की प्रमुख जानकारियां सरल भाषा में समझाई इसी क्रम में आईसीटीसी काउंसलर सादिक खान ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1097 के उपयोग के महत्व को साझा किया ब्रजेश कुशवाहा (एलटी) ने एचआईवी टेस्ट की प्रक्रिया एवं महत्व पर जानकारी दी, वहीं टीआई प्रोग्राम मैनेजर जगन्नाथ कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए अभियान के अंत में विद्यार्थियों को प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई कार्यक्रम में बीटीपी स्कूल के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकगण ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म