जननी सुरक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर कलेक्टर ने दिए निर्देश - Shivpuri


शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने जिले में प्रसूता महिलाओं को सुरक्षित एवं समय पर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इस योजना के लाभ से यदि कोई पात्र हितग्राही वंचित रहता है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग की स्वस्थ नारी–सशक्‍त परिवार अभियान की बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रसव दिवस पर माताओं को जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तुरंत मिले, इसके लिए पूर्व से ही सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं का समय रहते चिन्हांकन कर जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें उन्होंने यह भी दोहराया कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी और जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म