देशी शराब 07 पेटी के साथ बदरवास पुलिस ने आरोपी फूलसिंह को किया गिरफ्तार - Kolaras



बदरवास  - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना बदरवास पुलिस ने आरोपी फूलसिंह उर्फ फुल्लू आदिवासी के कब्जे से देशी शराब 07 पेटी करीबन 63 लीटर कीमती 36 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अबैध शराब के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी विकाश यादव को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिस पर से बूढाडोगर ब्रह्मथाना रोड किनारे पत्थर की बाउड्री के पास से आरोपी फूलसिंह उर्फ फुल्लू आदिवासी पुत्र स्व श्री रज्जू आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम बूढाडोगर थाना बदरवास के कब्जे से कुल 07 पेटी शराब जिसमें 06 पेटी देशी प्लेन के मदिरा शराब जिसमें 300 क्वार्टर एवं एक पेटी देशी मसाला की शराब जिसमें 50 क्वार्टर कुल 350 शराब के क्वार्टर एवं कुल शराब 63 लीटर कीमती 36000 रूपये की जप्त कर आरोपी को भेजा जेल।

सराहनीय भूमिका- निरी. विकास यादव ,सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन,सउनि गोपाल बाबू प्रआर 124 दीपक कुमार आर 813 सदन भिलाला आर चालक 940 दीनू रघुवंशी थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म