वन विभाग की बदरवास टीन ने मझारी बीट से अवैध बोल्डर उत्खनन करते ट्रैक्टर पकड़ा - Shivpuri



बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास वन विभाग बदरवास द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी रविशंकर पटेरिया के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई परिक्षेत्र सहायक बदरवास (अ) अरविंद पाराशर, वनपाल मिहीलाल जाटव, बीट प्रभारी मझारी श्रीमती रामसुखी रघुवंशी, वनरक्षक एवं अन्य वन स्टाफ की संयुक्त टीम ने बीट मझारी क्षेत्र में अवैध बोल्डर (फत्थर) उत्खनन करते एक ट्रैक्टर जॉन डियर 5210 मय ट्रॉली पकड़ी, जो बोल्डर से भरी हुई थी।

वन विभाग की टीम ने मौके पर ट्रैक्टर को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम के तहत आवश्यक जापता कार्यवाही की है बताया गया कि अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म