मानवता शर्मसार - कोलारस के चिकित्सकों का कमाल मौत के दो घण्टे बाद पीएम करने की जगह मृतक को किया रैफर - Kolaras



कोलारस - कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देहरदा सड़क चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर 03 बजे के आस पास देव उठान पर शिवपुरी ट्रॉली में भरकर गन्ने बेचने के लिये जा रहे दिनेश राठौर हाल निवासी शिवपुरी अपने एक साथ एवं ट्रेक्टर चालक के साथ रन्नौद से शिवपुरी के लिये जा रहे थे उसी दौरान गुना की ओर से प्याज से भरे आ रहे लापरवाह ट्रक चालक ने गन्ने से भरी ट्रॉली में टक्कर मारी टक्कर के बाद ट्रॉली सहित ट्रक पलट गये जिसमें दिनेश राठौर निवासी शिवपुरी की दवने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रेक्टर चालक एवं एक अन्य साथ जोकि गम्भीर रूप से घायल थे जिनमें से ट्रेक्टर चालक को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र तथा दूसरे अन्य घायल को शिवपुरी ले जाया गया गौर करने वाली बात यह है कि मृतक दिने राठौर की मौत जब घटना स्थल पर ही हो चुकी थी फिर मृतक को घायल के साथ बोतल लगाकर शिवपुरी रैफर करने का क्या औचित्य था क्या पीएम की कार्यवाही से बचने के लिये मृतक दिनेष राठौर के बॉडी में बोतल लगाकर रैफर किया गया अथवा कोई अन्य दूसरा कारण रहा जो भी हो किन्तु वर्तमान समय में कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र की हालत बद से बद्तर स्थिति में जा पहुंची है चिकित्सकों के ओपीडी में न बैठने से स्थानीय मरीजों ने कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र की ओर आना तो दूर की बात है देखना तक बंद कर दिया है प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र की हालत एक झोला छाप चिकित्सक से भी खराब हालत में जा पहुंची है कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में केवल साधारण मरीज, साधारण डिलेवरी (प्रसुता) मरीजों दुर्घटना के शिकार मरीजों को छोड दिया जाये तो यहां स्थानीय गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से पूर्ण तरह विश्‍वास उठ चुका है।


मृतक दिनेश राठौर के हाथ में लगी ड्रिप 


शुभम राठौर पुत्र मुकेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके रिस्तेदार रन्नौद से ट्रेक्टर - ट्रॉली में गन्ना भर कर बचने के लिये शिवपुरी ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में देहरदा सडक पर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें तीन लोग शामिल थे जिसमें गंभीर घायलों में राजेश राठौर, दिमान सिंह धाकड़ पुत्र मुरारी धाकड़ उम्र करीब 38 साल जोकि गन्ने से भरा ट्रैक्टर रन्नौद से चलाकर अपने घर शिवपुरी की ओर ले जा रहे थे उसी समय कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले देहरदा सड़क फोरलेन पर प्याज से भरे ट्रक और गन्ने से भरे किसान के ट्रैक्टर में अनियंत्रित होकर टकराने के कारण पलटने गन्ने से भरे ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों में से एक दिनेश राठौर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गम्भीर घायल जिसमें एक को मौके से ही शिवपुरी जिला चिकित्सालय ले जाया गया तथा मृतक के साथ दूसरे गम्भीर घायल को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा मृतक के पीएम से बचने के लिये गम्भीर घायल के साथ मृतक दिनेश राठौर को भी ड्रिप लगाकर शिवपुरी रैफर कर दिया गया जबकि घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई है जिसका समय लगभग 03 बजे का बताया गया है और मृतक को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में 4ः40 पर लाया गया और तत्कार 4ः55 बजे उसे शिवपुरी के लिए रैफर कर दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म