शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पुलिस थाना देहात ने चोरी के अपराध क्र. 355/25 का खुलासा करते हुये माधव टाईगर रिजर्व शिवपुरी से चोरी हुए लोहे के 06 एंगल एवं बारदात मे प्रयुक्त टमटम को बरामद कर चोरी करने बाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 01.10.25 को फरियदी राहुल गुप्ता पुत्र हरीराम गुप्ता उम्र 34 साल नि० बनरक्षक माधव टाईगर रिजर्व वन परिक्षेत्र दक्षिण शिवपुरी ने माधव टाईगर रिजर्व शिवपुरी की रेंज दक्षिण सर्किल मझेरा की बीट भगोरा के कक्ष क्रमांक cn-50 से 06 नग लोहे के एंगल चोरी होने की रिपोर्ट लेख करायी जिस पर से थाना देहात जिला शिवपुरी पर अपराध क्र. 355/25 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी देहात द्वारा तत्काल टीम तैयार कर रवाना किया गया व आरोपीगण 01. शरीफ पुत्र आजाद खान उम्र 35 साल निवासी लुधावली थाना देहात जिला शिवपुरी 02. विक्की बाथम पुत्र पप्पू बाथम उम्र 23 साल निवासी हरदौल मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी थाना देहात जिला शिवपुरी 03. शरीफ पुत्र बाबू खान उम्र 45 साल निवासी मदकपुरा लुधवाली थाना देहात जिला शिवपुरी 04. गणेश पाल पुत्र बटरीराम पाल उम्र 57 साल (वाहन चालक) निवासी मदकपुरा लुधावली थाना देहात जिला शिवपुरी कब्जे से चोरी गया माल मसरूका 06 नग लोहे के एंगल घटना में प्रयुक्त वाहन एक टमटम कुल कीमत 220000 रुपये को जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका- निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि केदार सिंह गुर्जर, प्रआर आदेश धाकड, आर प्रताप सिंह रावत, आर अरुण मेवाफरोस, आर देशराज गुर्जर थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags
shivpuri