कोलारस - कोलारस नगर का अति प्राचीन सडैया परिवार द्वारा निर्मित भगवान श्री राम जी का बड़ा मंदिर इस समय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है सच्चाई यह है की दुर्गा नवमी के दिन बुधवार की सुबह जब कोलारस नगर में बारिश हुई तो भगवान श्री राम जी के राजमंदिर में पानी टपकना प्रारंभ हो गया मंदिर के पुजारी जैसे तैसे कटोरा रखकर भगवान के विग्रह पर बारिश का पानी रोकने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए इतना ही नहीं भगवान श्री राम जी मंदिर के व्यवस्थापक श्री स्वामी घनश्याम आचार्य जी के लिए बनाए गए आश्रम की यह हालत है कि वह शुभारंभ से पूर्व चारागाह बन चुका है इसको लेकर बुधवार की शाम श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राम जी व्यास के समक्ष बुधवार की शाम धर्मशाला हनुमान मंदिर कोलारस पर व्यापारी वर्ग के लोगों ने जबरदस्त विरोध दर्ज करते हुए व्यास जी से कहा कि गुरु महाराज एवं मंदिर की कमेटी को मंदिर की दुर्दशा एवं आश्रम के खंडहर बनने पर ध्यान देना चाहिए ट्रस्ट के सदस्य ए.सी. में सो रहे हैं और भगवान श्री राम बारिश में भीगने को मजबूर है यह ताजी घटना बुधवार की सुबह की है जब नगर में बारिश हुई तो मंदिर के शिखर से सीधा पानी भगवान के ऊपर तक गिरते हुए लोगों ने देखा तो लोगों को काफी पीड़ा हुई लोगों ने यह तक कहा कि कमेटी के पास मंदिर के निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध नहीं है तो नगर के लोगों से चंदा एकत्रित किया जाए अथवा गुरु महाराज को आगे आकर अपने बड़े शिष्य एलन कोचिंग कोटा वाले से मदद लेकर कम से कम भगवान श्री राम के कोलारस स्थित राज मंदिर की दुर्दशा एवं आश्रम की व्यवस्था सुधारने पर गुरु महाराज को ही पहल करना चाहिए क्योंकि कमेटी के लोगों को मंदिर की दुर्दशा नजर नहीं आ रही है इसको लेकर कोलारस के व्यापारी वर्ग ने मंदिर कमेटी के सदस्य राम जी व्यास के समक्ष अपना विरोध बुधवार की शाम दर्ज कराया।
Tags
Kolaras