वर्षा एवं आंधी से प्रभावित धान-मक्का फसलों की क्षति का तीन दिवस में सर्वे पूरा करें - कलेक्टर चौधरी - Shivpuri


कलेक्टर चौधरी ने राजस्‍व अधिकारियों को दिए संयुक्त सर्वे के निर्देश

शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने जिले में हाल ही में हुई आंधी एवं वर्षा के कारण धान एवं मक्का की फसल को हुई संभाव्य क्षति के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को संयुक्त सर्वेक्षण कार्य तत्परता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रभावित क्षेत्र सर्वे से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देशित किया है कि धान एवं मक्का फसलों को हुई संभावित क्षति का सर्वे राजस्व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित कर किया जाए। सर्वे कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण कर विस्तृत प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाए।

उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रभावित किसानों से संपर्क स्थापित कर वास्तविक स्थिति का आकलन करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए सर्वेक्षण को पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म