डीएम चौधरी ने शिवपुरी जिले में 06 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के किये स्थानांतरण पांडेय को खरई, भार्गव को खतौरा भेजा - Kolaras



कोलारस - डीएम रविन्द्र कुमार चौधरी ने मंगलवार 18 नवम्बर को जिले में 06 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण की सूची जारी की है सूची में जिन अधिकारियों के स्थानांतरण किये गये है उनमें शिवशंकर गुर्जर को भौंती तहसील पिछोर, शुभम गर्ग को खोड़ पिछोर, श्रीमति शिप्रा उपाध्याय को ठर्रा तहसील शिवपुरी, प्रतिभा पाण्डेय को ठर्रा शिवपुरी से खरई कोलारस नायव तहसीलदार बनाया गया इसी क्रम में शैलेन्द्र भार्गव को खरई कोलारस से खतौरा बदरवास भेजा गया साथ ही लज्जाराम राजौरिया इंदार रन्नौद से छर्च पोहरी का प्रभार सौंपा गया उक्त सूची मंगलवार को जारी की गई तहसीलदार स्तर की दूसरी सूची भी निर्वाचन का एसआईआर कार्य पूर्ण होने के बाद जारी होने की संभावना है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म