प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 अंतर्गत निर्धन परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे - Shivpuri



शिवपुरी - खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत शिवपुरी जिले के अति गरीब सहरिया एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के संबंध में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई है।

कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के पात्र निर्धन परिवारों को प्राथमिकता से उज्ज्वला योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए उज्ज्वला योजना ग्रामीण एवं निर्धन महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदक की पात्रता निर्धारित की गई है जिसमें परिवार की मासिक आय 10000 रुपये से अधिक न हो, वह व्यावसायिक करदाता न हो, वह आयकर न देता हो, वह सरकारी कर्मचारी न हो, वह कृषि भूमि का धारक न हो, उसके किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50000 से अधिक न हो, किसी शासकीय योजना के तहत उस पर 30 स्क्वायर मीटर का घर न हो, उस पर 3 अथवा 4 पहिये का वाहन न हो, मछली पकड़ने वाली नाव न हो एवं उस पर गैस कनेक्शन न हो शामिल है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म