रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर कन्या उमावि में आयोजित हुआ कार्यक्रम - Badarwas



झांसी की रानी के शौर्य, त्याग और मातृभूमि भक्ति से छात्राओं को कराया अवगत

दिनेश झा बदरवास - प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर बदरवास के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उनके बलिदान और वीरता को नमन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ प्रेरणा गीत शिक्षिका शशि गुप्ता ने प्रस्तुत किया वरिष्ठ शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की महानता, त्याग,समर्पण और मातृभूमि भक्ति अवर्णनीय है उनका पूरा जीवन शौर्य,साहस,संघर्ष, स्वाभिमान और बलिदान की जीवंत गाथा है रानी लक्ष्मीबाई इतिहास में गौरव और महानता का अमिट नाम है भारतीयों के लिए रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान सदैव प्रेरक होकर अविस्मरणीय और वंदनीय है। 

उन्होंने अन्याय के आगे झुकने की बजाय अपना बलिदान देकर अपना नाम अमर कर दिया प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई से सभी छात्राओं को प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए उनकी युद्धकला से अंग्रेजों सदैव खौफ खाते थे कार्यक्रम में शिक्षक दलवीरसिंह ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का जोशीला संचालन राजेश मिश्रा और आभार प्रदर्शन डॉ ममता यादव ने किया इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, बसंती मिंज, उदय सिंह, विनीता कुशवाह, शैलेंद्र भदौरिया, कनक कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, हितेंद्र कुशवाह, नीलेश रघुवंशी, दीपिका चतुर्वेदी, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म