शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के कार्य में नगण्य प्रगति एवं गंभीर लापरवाही बरतने के कारण विकासखण्ड नरवर के प्राथमिक शिक्षक एवं भाग क्रमांक 112 के बीएलओ बालकृष्ण झा तथा विधानसभा कोलारस के माध्यमिक शिक्षक तथा भाग क्रमांक 139 के बीएलओ उज्जवल पाण्डेय की दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की है।
प्राथमिक शिक्षक एवं भाग क्रमांक 112 के बीएलओ बालकृष्ण झा द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के महत्वपूर्ण डिजिटाइजेशन कार्य में 4 नवम्बर से 19 नवंबर 2025 के मध्य डिजिटाइजेशन किये जाने वाले 1094 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 49 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन किया है, जो कि मात्र 4.4 प्रतिशत ही है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक तथा भाग क्रमांक 139 के बीएलओ उज्जवल पाण्डेय द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के महत्वपूर्ण डिजिटाईजेशन कार्य में 4 नवम्बर से 19 नवम्बर 2025 के मध्य डिजिटाईजेशन किये जाने वाले 825 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 13 फॉर्मों का ही डिजिटाईजेशन किया है, जो कि मात्र 1.58 प्रतिशत ही है।
जो गहन पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही किया जाना प्रदर्शित करता है। जिसके तहत मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, अधिनियम तथा अपील) 1966 के नियम 10 के अंतर्गत दोनों बीएलओ की दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की गई है।
