स्मार्ट मीटर की नीति रद्द की जाए व महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराध, शराब नशा अश्लीलता अपसंस्कृति पर रोक लगाई जाए - Badarwas

दिनेश ओझा बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्मार्ट मीटर की नीति रद्द की जाए व महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराध, शराब नशा अश्लीलता अपसंस्कृति पर रोक लगाई जाए।

आज बदरवास में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया रैली में मुख्य रूप से मांग की गई कि शराब नशा अश्लीलता अपसंस्कृति गंदे गाने गंदी फिल्मे पोर्न साइट्स पर रोक लगाई जाए व स्मार्ट मीटर की नीति रद्द की जाए।

रैली को सम्बोदित करते हुए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की राज्य सचिव श्रीमति रचना अग्रवाल ने बताया कि आज की सरकारे पूंजीपतियों को फायदे पहुचाने के लिए एक के बाद एक जनविरोधी नियम बना रही है जिससे आम जानता परेशान है।

सरकार लगातार शराब नशा को बढ़ावा दे रही है जिसका खामियाजा भुगत रही है आम जनता शराव नशा का शिकार आम मजदूर् वर्ग आज अपने जीवन को नर्क बना चुका है उसी के साथ सरकारे अभी सभी सेवा क्षेत्रों को निजी हाथो में देने की तैयारी कर चुकी है इसी के तहत बिजली का निजीकरण कर घर घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है जिससे आम उपभोक्ता परेशान है। 

रैली के माध्यम से मांग की गई कि बदरवास के अंदर स्मार्ट मीटर न लगाएं जाए व मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर की नीति रद्द की जाए आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की गुना जिला अध्यक्षा श्रीमती संगीता आरबी ने भी रैली को सम्बोदित किया रैली में शहर भर से छात्र नौजवान महिलाओं सहित शहर के वरिष्ठ नागरिक रघुवीर सिंह, गजराज जाटव, हरिराम बौद्ध आदि शामिल रहें इन्ही मांगो को लेकर आने बाली 9 और 10 नवंबर को गुना के अंदर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म