मंगलवार को जीटी कम्‍पनी के कार्यालय बंद होने के साथ जीटी कम्‍पनी पर करोडो लेकर भागने की चर्चाऐं - Kolaras

 

GT OFFICE KOLARAS 

कोलारस - शिवपुरी जिला मुख्यालय से लेकर कोलारस एवं लुकवासा सहित जिले में कई स्थानों पर ग्‍लॉवल ट्रेडिंग अंतराष्ट्रीय कम्पनी जिसके द्वारा बीते 6 माह के अंदर जिले में इतना जबरदस्त नेटवर्क फैलाया की जिले के युवा एक माह में पूरा पैसा वापिस करने और उसके बाद जमा राषि को कमीशन सहित वापिस करने के नाम पर जीटी कम्पनी ने शिवपुरी जिले के कोलारस एवं लुकवासा में कार्यालय खोलकर युवाओं को सदस्य बनाकर कम्पनी में करोड़ो रूपया निवेश कराया और हजारों लोगो को पैसा वापिस मिलने के नाम पर एक के बाद एक हजारों युवा कम्पनी के सदस्य बनते चले गये और चंद माह में करोड़ों रूपया जमा कराने के बाद मंगलवार की सुबह युवाओं को पता चला की कम्पनी के टास्‍क नहीं हो रहे तथा नये वर्ष  यानि २०२६ के लिये पुन: रिर्चाज करने के लिये कहा जा रहा है जबकि लोगो के लाखों हजारों रूपये पूर्व से ही उनके बॉलिंड में लडे हुये है फिर भी अलग से पुन: खाते से रिर्चाज करने के लिये क्‍यों कहा जा रहा है कई लोगो की आईडी बंंद हो चुकी है।

  
GT OFFICE LUKWASA


कोलारस एवं लुकवासा में ग्लॉवल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर कार्यालय खोलकर युवाओं से पैसा कई गुना अधिक हो जाने के लालच में लोगो ने हजारों - लाखों रूपये ग्‍लॉवल ट्रेडिंग कम्पनी में लगा दिये जबकि उक्‍त बेबसाइड गूगल प्‍ले  स्‍टोर पर भी उपलब्‍ध नहीं है।

मंगलवार की सुबह से ही जीटी कम्‍पनी के द्वारा लोगो के करोडो रूपये लेकर भागने की चर्चाऐं कोलारस नगर में जगह जगह जोरो पर सुनाई दे रही है।

फिलहाल अभी तक किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायती आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है हालाकी लोगो का कहना है कि कोलारस क्षेत्र के युवाओं लेकर कई व्‍यापारी साईवर ठगी के शिकार हो चुके है पुलिस भी उक्‍त मामले में अभी शांत दिखाई दे रही है क्‍योंकि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत साईवर क्राईम को लेकर अभी तक नहीं की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म