मगरौनी कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमर्जी, किसानों को नहीं मिला धान का सही भाव - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के किसानों ने की नारेबाजी मगरौनी कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों की धान को ओने पौने दामों में खरीदने से किसान मंगलवार को भड़क उठे और मगरौनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मंडी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश जताया।

इस दौरान कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्या सुनने मौके पर नहीं पहुंचा था किसानों ने आरोप लगाए हैं कि मंडी व्यापारियों द्वारा किसानों की धान ओने पौने दामों मे खरीद कर रहे हैं जिसके चलते बिचौलिया किसानों को अधिक भाव का लालच देकर शासन को चूना लगाकर प्राइवेट में धान खरीदते है इसके बाद किसानों को खराब फसल बताकर कम भाव लगाते है इससे किसान ठगी का शिकार हो रहे है।

दो दिन पहले बिचौलिया का वीडियो आया था सामने

3 नवंबर को एक वीडियो फुटेज सामने आया था जिसमें एक बिचौलिया किसान से 2470 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब धान खरीदता दिखाई दे रहा है जिसके बाद किसान जब बिचौलिया के कांटे पर धान लेकर पहुंचता है तो बिचौलिया का दूसरा साथी आकर धान खरीदने से मना कर देता है जिसके बाद किसान द्वारा नरवर तहसीलदार संतोष धाकड़ से फोन कर पूरी घटना देता है जिसमें उक्त तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद व्यापारी द्वारा 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदने को तैयार हो जाता है।

इनका - मंडी में अनाधिकृत लोगों द्वारा फसल खरीदने बात सामने आ रही है किसान भाइयों से अनुरोध है फसल मंडी व्यापारियों को बेचे - संतोष धाकड़ तहसीलदार नरवर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म