अवैध रेत उत्खनन ने ली पाँच लोगों की जान - Shivpuri


अब बड़ा सवाल यह है कि क्या करेरा प्रशासन भी किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है?

शिवपुरी - ग्वालियर क्षेत्र में अवैध रेत खनन की लगातार बढ़ती घटनाएँ आखिरकार पाँच निर्दोष लोगों की जान ले बैठीं इधर करेरा क्षेत्र में भी टीला रोड सहित कई जगहों पर अवैध रेत की खुलेआम मंडियाँ चलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की शिथिलता के कारण माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।


करेरा शहर के बीचों बीच रेत के ओबर लोड ट्रेक्टर मातृ दो पाहियों पर भारी भीड़ से निकलते है ट्रेक्टर की स्पीड इतनी तेज रहती है की अगर कोई आगे  आ जाये तों कंट्रोल होना मुश्किल है  और बड़ा हादसा हो  सकता है

"क्या यहाँ भी किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन हरकत में आएगा?"

अवैध खनन को रोकने के लिए सख़्त कार्रवाई और निरंतर निगरानी की मांग जोर पकड़ रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म