सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में देवपुत्र बाल महोत्सव का आयोजन 16 दिसंबर मंगलवार को - Shivpuri



देवपुत्र बाल महोत्सव में करेंगे 600 प्रतिभागी सहभागिता

शिवपुरी - विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार  सरस्वती विद्यालय आवासीय विद्यालय शिवपुरी में देवपुत्र बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच विधाओं में 600 प्रतिभागी भाग लेंगे इन पांच विधाओं में सुनो कहानी, सुनो कविता, चित्रकला, तात्कालिक भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्मिलित हैं जिनमें प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस बाल महोत्सव के आयोजन के संबंध मे विद्यालय के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि देवपुत्र एक बाल मासिक पत्रिका है जो विश्व में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली निरंतर 46 वर्षों से प्रकाशित हो रही है, जिसका प्रकाशन सरस्वती बाल कल्याण न्यास इन्दौर द्वारा किया जाता है।

इस बाल महोत्सव का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के सुदर्शन सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि निखिलेश महेश्वरी संगठन मंत्री, विद्याभारती मध्यभारत प्रांत एवं विशिष्ट अतिथि विवेक श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी रहेंगे।

पूरे दिन प्रतिभागी अपनी- अपनी चयनित विधा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे साथ ही सायं 04:00 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि अमन सिंह  राठौड़ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, मुख्य वक्ता निखिलेश जी महेश्वरी संगठन मंत्री, विद्याभारती मध्यभारत प्रांत तथा अध्यक्षता पवन कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य, श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा की जावेगी। 

इस बाल महोत्सव में नगर में संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर विद्यालयों के साथ-साथ अन्य विद्यालय के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं भी सहभागिता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म