सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में ‘शौर्य-2025’ शारीरिक प्रदर्शन कार्यक्रम 28 को - Shivpuri



शिवपुरी - विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय, शिवपुरी द्वारा भव्य शारीरिक प्रदर्शन कार्यक्रम ‘शौर्य-2025’ का आयोजन रविवार, 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे विद्यालय परिसर में किया जाएगा।

कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा शारीरिक प्रकटोत्सव के अंतर्गत आकर्षक एवं अनुशासित प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास का सशक्त उदाहरण होंगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री निखिलेश जी महेश्वरी होंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी जिलाधीश रवींद्र सिंह चौधरी उपस्थित रहेंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं सह सचिव, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश महेंद्र रघुवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा नगर के  गणमान्य नागरिकों,  अभिभावकों, पत्रकारों एवं शिक्षाप्रेमियों से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म