नेशनल लोक अदालत अंतर्गत कुल 2228 प्रकरणों का हुआ निराकरण - Shivpuri



शिवपुरी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया उक्त नेशनल लोक अदालत में मुकदमापूर्व प्रकरण तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय तथा तहसीलां में स्थित संपूर्ण शिवपुरी जिले में कुल 33 खण्डपीठों का गठन किया गया। 

उक्त खण्डपीठों द्वारा न्यायालयों में लंबित कुल 837 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर राशि रूपये 66515476/- (छः करोड़ पैंसठ लाख पन्द्रह हजार चार सौ छिहत्तर रूपये मात्र) का अवार्ड पारित किया गया तथा 1795 व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुकदमापूर्व कुल 1391 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर राशि रूपये 25214987/- (दो करोड़ बावन लाख चौदह हजार नौ सौ सतासी रूपये मात्र) का अवार्ड पारित किया गया तथा कुल 1431 व्यक्तियों का लाभ प्राप्त हुआ इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 2228 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म